उद्देश्य
अकादमिक उत्कृष्टता ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। वस्तुत: शिक्षा, बौद्धिक, शारीरिक व आध्यात्मिक विकास का समेकित रूप है।हम अपने विद्यार्थियों का इस तरह निर्माण करेंगे कि वे प्रतिस्पर्धी दुनिया की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें तथा समाज एवं राष्ट्र की सेवा हेतु समर्पित रहें | अकादमिक उत्प्रेरणा के अतिरिक्त, महाविद्यालय विविध पाठ्य सह एवं पाठ्येत्तर गतिविधियों तथा कार्यक्रमों (C –curricular and extra-curricular activities and programs) के माध्यम से विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्वबोध एवं नेतृत्व के गुणों के विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील रहेगा जिससे समाज के अन्तिम व्यक्ति के प्रति वे संवेदनशील रहें। महाविद्यालय, वह प्रत्येक प्रयास करेगा जिससे शिक्षा को अधिक प्रासंगिक एवं सार्थक बनाया जा सके।