(सम्बद्ध : दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर)

प्रवेश के समय अनिवार्य प्रमाण-पत्र


  1. स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र ।
  2. अन्तिम संस्था के प्राचार्य /प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र ।
  3. हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का अंक पत्र ।
  4. आरक्षण के लाभार्थ राज्य सरकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण-पत्र ।
  5. इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात्‌ अगर छात्र-छात्रा का अन्तराल है तो अन्तराल प्रमाण-पत्र (शपथ-पत्र) प्रस्तुत करना आवश्यक है ।
  6. राज्यसरकार द्वारा निर्गत आय प्रमाण-पत्र (छ: माह से पुराना न हो) जो शासन के वेबसाइट पर उपलब्ध हो ।
  7. राज्यसरकार द्वारा निर्गत निवास/अधिवास प्रमाण-पत्र (छः माह से पुराना न हो) ।
  8. आधार कार्ड की छाया प्रति ।

विशेष :

किसी भी पाठ्यक्रम के लिया गया शुल्क किसी अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न तो समायोजित होगा और न ही वापस होगा | प्रत्येक छात्र/छात्रा को उसके द्वारा भुगतान की गयी धनराशि की रसीद दी जायेगी।

प्रत्येक छात्र/छात्रा को प्रतिवर्ष परिचय-पत्र में उसकी चरित्र पंजिका दी जायेगी | जिसमें उनकी उपलब्धियों, व्यवहार, उपस्थिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों का प्रमाणिक विवरण होगा । उक्त चरित्र पंजिका को छात्र/छात्रा कही भी प्रमाण-पत्र के रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे ।

सभीराष्ट्रीय पर्वोी एवं महाविद्यालय स्थापना दिवस पर उपस्थिति अनिवार्य है । अनुपस्थित होने पर नियमानुसार कार्यवाही होगी।