(सम्बद्ध : दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर)

पुस्तकालय


महाविद्यालय में एक समृद्ध सुसज्जित पुस्तकालय है जिसमें पाठ्क्रम से सम्बन्धित पुस्तकों के साथ ही प्राचीन आधुनिक पुस्तकों का समावेश है | महाविद्यालय में विभिन्‍न विषयों से सम्बन्धित साप्ताहिक / मासिक पत्र पत्रिकायें हमेशा उपलब्ध रहती है।

पुस्तकालय प्रत्येक कार्यदिवस पर ॥0.00 से 3.00 बजे तक खुला रहता है। पुस्तक प्राप्त करने के लिये पुस्तकालय सेपुस्तकालय कार्ड निर्गत किया जाता है। विद्यार्थियों को एक समय में पुस्तकें ।5 दिन के लिये निर्गत की जाती हैं | पुस्तकालय कार्ड खो जाने पर 25.00 रू0 देकर नया कार्ड बनवाया जा सकता है | निर्धारित समय पर पुस्तक न वापस करने पर छात्र-छात्रा को .00 रू0 प्रतिदिन के दर से विलम्ब दण्ड देना होगा | समस्त पुस्तकें परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व ही छात्र-छात्राओं द्वारा वापस करना आवश्यक है। पुस्तकों को सही दशा में वापस करना विद्यार्थी का दायित्व है। अत: पुस्तक प्राप्त करते समय छात्र-छात्रा उसे भली भांति ध्यान से देख लें ।यदि पुस्तक फटी है या उसके बीच के पृष्ठ अनुपलब्ध हैं तो छात्र-छात्रा उसी समय या अधिकतम दूसरे दिन पुस्तक वापस कर दे। अन्यथा छात्र-छात्रा अर्थदण्ड का भागीदार होगा | पुस्तकालय अध्यक्ष से इस आशय की टिप्पणी अंकित करा लेनी चाहिये कि पुस्तक 'फटी दशा में प्रदान की गयी है ।